A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: स्टीव वॉ ने वर्ल्ड कप में इस टीम को बताया डार्क हॉर्स, कर सकती है बड़ा उलटफेर

World Cup 2019: स्टीव वॉ ने वर्ल्ड कप में इस टीम को बताया डार्क हॉर्स, कर सकती है बड़ा उलटफेर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि इंग्लैंड में खेले जा रहे मौजूदा विश्व कप में वेस्टइंडीज की टीम पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। 

World Cup 2019: Steve Waugh told West Indies Dark Horse could make big changes- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES World Cup 2019: Steve Waugh told West Indies Dark Horse could make big changes

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि इंग्लैंड में खेले जा रहे मौजूदा विश्व कप में वेस्टइंडीज की टीम पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने आईसीसी की वेबसाइट पर लिखे कॉलम में यह बात कही है। वॉ ने लिखा, "वेस्टइंडीज की टीम मैच विजेता खिलाड़ियों से भरी है और उनको अगर थोड़ा सा मौका मिल जाए तो वह हावी हो जाते हैं।"

ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में 1999 में विश्व कप जिताने वाले स्टीव वॉ ने लिखा, "इस टूर्नामेंट में वह ऐसी टीम है जिस पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। उनके पास ऐसी बल्लेबाजी है जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है।"

दो बार की विश्व विजेता विंडीज की टीम में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट जैसे खिलाड़ी हैं जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। 

वॉ को हालांकि यह भी लगता है कि विंडीज का एक ही तरह की क्रिकेट खेलना उसे परेशानी में डाल सकता है। 

उन्होंने कहा, "जब उनकी बल्लेबाजी चलती है तो कोई भी मैदान उनके लिए बड़ा नहीं है, लेकिन एक बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनका एक ही तरह की क्रिकेट खेलना भारी पड़ सकता है।"

वॉ ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण की भी तारीफ की है। वेस्टइंडीज ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को सिर्फ 105 रनों पर ढेर कर दिया था। 

वॉ ने लिखा, "काफी लंबे समय बाद उनकी गेंदबाजी में गहराई दिखी है। शुक्रवार को इस टीम ने अपने दो मुख्य गेंदबाजों- केमर रोच और शेनन गैब्रिएल के बिना पाकिस्तान को सस्ते में समेट दिया था।"

वॉ को हालांकि लगता है कि विंडीज को अपने फील्डिंग बेहतर करने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा, "उनको फील्डिंग में हालांकि काम करने की जरूरत है। यह ऐसा क्षेत्र है जहां आस्ट्रेलिया परिणाम बदल सकती है। हर टीम विंडीज के साथ मैच खेलेगी लेकिन मैं इस टीम के साथ नॉक आउट दौर में नहीं भिड़ना चाहता।"

Latest Cricket News