A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर समेत खेल जगत के दिग्ग्जों ने इंग्लैंड को दी वर्ल्ड कप जीतने की बधाई

World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर समेत खेल जगत के दिग्ग्जों ने इंग्लैंड को दी वर्ल्ड कप जीतने की बधाई

सचिन तेंदुलकर समेत समूचे खेल जगत ने इंग्लैंड को पहली बार विश्व कप जीतने पर बधाई दी और साथ ही न्यूजीलैंड के जुझारूपन की भी तारीफों के पुल बांधे। 

world cup 2019- India TV Hindi Image Source : AP IMAGES World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर समेत खेल जगत के दिग्ग्जों ने इंग्लैंड को दी वर्ल्ड कप जीतने की बधाई 

लंदन। चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर समेत समूचे खेल जगत ने इंग्लैंड को पहली बार विश्व कप जीतने पर बधाई दी और साथ ही न्यूजीलैंड के जुझारूपन की भी तारीफों के पुल बांधे। रविवार को लाडर्स पर नाटकीय फाइनल में निर्धारित ओवरों और सुपर ओवर में स्कोर बराबर रहने के बाद चौकों छक्कों की संख्या के आधार पर विजेता का निर्धारण हुआ।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘पहली गेंद से लेकर 612वीं गेंद तक रोमांचक मुकाबला। न्यूजीलैंड के लिये निराश हूं जो एकदम बराबरी की टीम थी लेकिन जीत नहीं सकी। इंग्लैंड को बधाई।’’

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के प्रदर्शन को असाधारण कहा लेकिन कहा कि उनकी बदकिस्मती थी कि ‘ओवरथ्रो’ ने सब कुछ बदल दिया। सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘इंग्लैंड को क्रिकेट विश्व कप जीतने पर बधाई। न्यूजीलैंड की टीम असाधारण थी और उसने हार नहीं मानी। स्टोक्स के बल्ले से गया ओवरथ्रो टर्निंग प्वाइंट रहा। न्यूजीलैंड के लिये दुर्भाग्यपूर्ण । उन्हें अपने प्रदर्शन पर गर्व होना चाहिये।’’

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने लिखा, ‘‘खेल का बेहतरीन दिन। दोनों टीमें बधाई की पात्र हैं। शानदार फाइनल।’’ पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने लिखा, ‘‘या अल्लाह। विश्व कप फाइनल क्या मैच था। दोनों टीमों को संयुक्त विजेता बना देते। मैच टाई, सुपर ओवर टाई। लार्ड्स पर अद्भुत नजारा।’’

इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर आन्या श्रुबसोले ने लिखा, ‘‘क्या मैच था। इंग्लैंड जीत का हकदार था।’’ इंग्लैंड और मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व स्टार फुटबालर वेन रूनी ने लिखा, ‘‘इंग्लैंड क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने की बधाई। क्या फाइनल था। शानदार प्रदर्शन। वी आर इंग्लैंड।’’ 

Latest Cricket News