A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019, SA vs WI: साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ा, मिले एक-एक अंक

World Cup 2019, SA vs WI: साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ा, मिले एक-एक अंक

मैच में सिर्फ 7.3 ओवरों का खेल हुआ और इसके बाद लगातार बारिश होने के कारण खेलने लायक स्थिति न बनती देख अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया।

साउथ अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज - India TV Hindi Image Source : AP IMAGE साउथ अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज 

साउथैम्पटन। आईसीसी विश्व कप-2019 में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार को खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा।

मैच में सिर्फ 7.3 ओवरों का खेल हुआ और इसके बाद लगातार बारिश होने के कारण खेलने लायक स्थिति न बनती देख अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। 

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बेहतरीन शुरुआत करते हुए शेल्डन कॉटरेल ने हाशिम अमला (5) और एडिन मार्कराम (5) को पवेलियन भेज दिया था। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 29 रन था, तभी बारिश आ गई और काफी देर तक जारी रही। जिसके चलते अंत में मैच ड्रा घोषित करना पड़ा। 

बारिश रुकने के बाद अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया लेकिन स्थिति को खेल के अनुरूप न पाता देख मैच को यहीं खत्म करने का फैसला किया। इस मैच के रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है। जिसके बाद अब अगर साउथ अफ्रीका टीम को सेमीफाइनल तक का सफर तय करना है तो अपने बचे हुए 5 में से 4 मैचों  में जीत हासिल करनी होगी  

Latest Cricket News