मैनचेस्टर। विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन पद छोड़ने नहीं जा रहे क्योंकि उनका मानना है कि उनकी टीम को तैयारी के लिये पर्याप्त समय नहीं मिला।
गिब्सन अगस्त 2017 में दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच बने थे लेकिन उनकी टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी। नौ मैचों में से तीन जीतकर वह अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही।
अपने कोचिंग कार्यकाल की सबसे बड़ी चुनौती के बारे में पूछने पर गिब्सन ने कहा, ‘‘टीम तैयार करने के लिये पूरा समय नहीं मिला। हमने आक्रामक और सकारात्मक खेल दिखाया लेकिन आपको समय भी चाहिये।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपने काम से प्यार है और मैं इसे जारी रखना चाहता हूं । मुझे सीएसए के जवाब का इंतजार है । मेरा करार सितंबर के मध्य तक है। देखते हैं।’’
गिब्सन ने कहा, ‘‘विश्व कप से पहले कुछ खिलाड़ी रिटायर हुए, कुछ चोटिल हुए और हाशिम अमला को कोई पारिवारिक परेशानी थी। हम रन नहीं बना सके लेकिन खिलाड़ियों को समय देना होगा।’’
Latest Cricket News