A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: विराट कोहली नहीं रोहित शर्मा ने लगाया भारत के लिए वर्ल्ड कप 2019 का पहला शतक, गांगुली को पछाड़ा

World Cup 2019: विराट कोहली नहीं रोहित शर्मा ने लगाया भारत के लिए वर्ल्ड कप 2019 का पहला शतक, गांगुली को पछाड़ा

इस मैच से पहले हर कोई कह रहा था कि कोहली भारत के लिए वर्ल्ड कप 2019 का पहला शतक लगाएंगे क्योंकि वर्ल्ड कप 2011 और 2015 में कोहली ने भारत के लिए ये काम किया था, लेकिन कोहली के 18 रन पर आउट हो जाने के बाद रोहित ने बड़ी सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए 128 गेंदों पर अपना 23वां शतक पूरा किया।

रोहित शर्मा ने राउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा शतक- India TV Hindi Image Source : AP रोहित शर्मा ने राउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा शतक

भारत ने आज वर्ल्ड कप 2019 का आगाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलकर किया है। इस मैच में भारती गेंदबाजों पहले अपनी धार-धार गेंदबाजी से अफ्रीका को 227 रन पर रोकरने में कामयाब रही उसके बाद रोहित शर्मा ने शतक जड़ टीम को जीत की ओर बढ़ाया। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

इस मैच से पहले हर कोई कह रहा था कि कोहली भारत के लिए वर्ल्ड कप 2019 का पहला शतक लगाएंगे क्योंकि वर्ल्ड कप 2011 और 2015 में कोहली ने भारत के लिए ये काम किया था, लेकिन कोहली के 18 रन पर आउट हो जाने के बाद रोहित ने बड़ी सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए 128 गेंदों पर अपना 23वां शतक पूरा किया। रोहित के करियर का यह सबसे धीमा शतक है, लेकिन परिस्थितियों को समझते हुए रोहित की यह लाजवाब पारी है।

रोहित ने अपने इस शतक के साथ भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भी पछाड़ दिया है। गांगुली के नाम वनडे क्रिकेट में 22 शतक है। इस शतक के साथ उन्होंने गांगुली को पीछे कर दिया है। अब रोहित से आगे विराट कोहली (41 शतक) और सचिन तेंदुलकर (49 शतक) है।

वहीं रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित ने श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज दिलशन की बराबरी कर ली है। रनों का पीछा करते हुए रोहित का यह 11वां शतक है और दिलशन के नाम भी इतने ही शतक है। रोहित से आगे इस सूजी में गेल (12 शतक), सचिन तेंदुलकर (17 शतक) और विराट कोहली (25 शतक) है।

Latest Cricket News