नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया आज अपने अभियान का आगाज कर रही है। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में टीम इंडिया द रोज बाउल स्टेडियम, साउथेम्प्टन में साउथ अफ्रीका से भिड़ रही है।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप के लिये शुभकामनायें दी। नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अपना अभियान आज शुरू कर रही है, पूरी टीम को शुभकामनायें। मैं उम्मीद करता हूं कि ये टूर्नामेंट अच्छे क्रिकेट का गवाह बने है और खेल की भावना को सेलिब्रेट करे। मैच जीतो और दिल भी।’’
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के 8वें मैच में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला जारी है। साउथ अफ्रीका ने 25 ओवर का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं। डेविड मिलर 14 और एंडिल फेलुक्वायो 7 रन बनाकर क्रीज पर है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल अब तक 2-2 विकेट ले चुके हैं। वहीं, कुलदीप यादव को एक सफलता हाथ लगी है।
Latest Cricket News