A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: इंग्लैंड से भारत की हार का पक्ष लेते हुए बोले पाक कप्तान सरफराज, 'कोहली की टीम जानबूझकर कभी नहीं हारेगी'

World Cup 2019: इंग्लैंड से भारत की हार का पक्ष लेते हुए बोले पाक कप्तान सरफराज, 'कोहली की टीम जानबूझकर कभी नहीं हारेगी'

पाकिस्तान के काफी पूर्व क्रिकेटरों ने आशंका जतायी थी कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया और उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद में बाधा पहुंचायी। 

सरफराज अहमद- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE सरफराज अहमद, विराट कोहली 

कराची। पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने इस बात को मानने से इनकार किया कि भारतीय टीम इंग्लैंड से जानबूझकर हारी। उन्होंने कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम पर दोषारोपण करना गलत होगा। 

पाकिस्तान के काफी पूर्व क्रिकेटरों ने आशंका जतायी थी कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया और उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद में बाधा पहुंचायी। 

सरफराज ने पत्रकारों से कहा, ‘‘नहीं, नहीं। यह कहना सही नहीं होगा। मुझे नहीं लगता कि भारत हमारी वजह से हारा। इंग्लैंड जीत के लिये अच्छा खेला था।’’ 

बता दें की विश्व कप के सेमीफाइनल में जाने के लिए चौथे स्थान पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। जिसमें पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में जाना था तो इंग्लैंड के खिलाफ भारत का जीतना जरूरी था। इसलिए बीते सप्ताह भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में सभी पाकिस्तानी फैन्स ने क्रिकेट इतिहास में शायद पहली बार भारत के जीत की दुआ की होगी। हालाँकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और भारत को इंग्लैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते पाकिस्तान को सेमीफाइनल से बाहर होने में बड़ा झटका लगा था। 

इतना ही नहीं भारत की हार के बाद पाकिस्तान फैंस से लेकर क्रिकेट दिग्गज तक भारत को मैच फिक्स करने या जानबूझकर हारने की बात कह रहे थे। जिस पर सरफराज ने भारत का पक्ष लेते हुए इस मुद्दे को अब खत्म कर दिया है।  

Latest Cricket News