राजनीतिक कारणों की वजह से पिछले कई समय से भारत और पाकिस्तान के बीच द्वीपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है। ये दोनों टीम अब आईसीसी के बड़े इवेंट में ही एक दूसरे से मैच खेलती है। हाल ही में पुलवामा में हुए हमले के बाद आईसीसी इवेंट में भी भारत पाक के मैच ना होने को लेकर बातें होने लगी थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और ये दोनों टीम वर्ल्ड कप 2019 में एक दूसरे से 16 जून को भीडेंगी।
इस भिडंत से पहले पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने भारत के खिलाफ चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि हमने हाल ही में भारत को बड़े इवेंट में हराया था जिसका फायदा हमें मिलेगा।
सरफराज अहमद ने कहा 'हम हर मैच ऐसे खेलेंगे जैसे हम भारत के खिलाफ खेलते हैं। हमने हाल ही में भारत को एक बड़े इवेंट में मात दी थी जिसका फायदा हमें मिलेगा।'
सरफराज अहमद के इस बयान के बाद फैन्स ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल कर दिया। कई फैन्स ने उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म के फेमस शब्द 'चल झूठा' कहकर ट्रोल किया तो कई फैन्स ने उन्हें याद दिलाया कि भारत ने उन्हें आईसीसी के बड़े इवेंट में कितने मैच में हराया है।
देखें ट्विट्स-
Latest Cricket News