इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे 2019 विश्व कप के दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज ने पाकिस्तान पर आसन सी जीत दर्ज की। दोनों छुपा रुस्तम टीमों के बीच ये मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला गया। जिसमें वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। जो फैसला सोलह आने खरा साबित हुआ और पाकिस्तान की टीम महज 105 रनों पर ढेर हो गई।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी सिर्फ 21.4 ओवर तक वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों का सामन कर पाई। जिसमें सबसे ज्यादा 22 रन फखर जमान और बाबर आज़म ने बनाए। वही वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज ओसेन थॉमस ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जवाब में 105 रनों का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 13.4ओवर में 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। जिसके चलते मैच में कई दिलचस्प रिकॉर्ड भी बने।आइये डालते हैं मैच के दौरान बनने वाले सभी रिकार्ड्स पर एक नजर:-
1 . पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस मैच में सिर्फ 105 रनों पर ढेर हुई। एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान की टीम का यह दूसरा सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले सन 1992 में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के विरुद्ध एडिलेड में 74 रनों पर ऑल आउट हुई थी।हालाँकि वो विश्वकप पाकिस्तान ने ही जीता था।
2 . पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ 21.4 ओवर बल्लेबाजी की और यह वनडे में उनके द्वारा खेले गये सबसे कम ओवर रहे। इस पहले विंडीज के विरुद्ध ही पाकिस्तान की टीम सन 1993 में 19.5 ओवर खेल पायी थी।
3 . यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहुर क्रिस गेल के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 19,000 रन पूरे हो गोए। वेस्टइंडीज के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाले वह ब्रायन लारा (22,385) और शिवनारायण चंद्रपॉल (20,988) के बाद तीसरे खिलाड़ी बने।
4 . क्रिस गेल एकदिवसीय विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। इस मामले में गेल ने एबी डीविलियर्स (37) को पीछे छोड़ा। क्रिस गेल वनडे विश्व कप में 40 छक्के लगा चुके हैं।
5 . पाकिस्तान क्रिकेट टीम की वनडे में यह लगातार पांचवी हार रही। आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि अपने पिछले 12 एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान एक भी मैच नहीं जीत सका हैं।
6 . क्रिस गेल ने इस मैच 50 रन बनाए। वनडे में उनका यह लगातार छठी बार 50+ का स्कोर रहा। वनडे में लगातार 50+ स्कोर बनाने वाले वह आठवे खिलाड़ी रहे।
7. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली का यह 50वां एकदिवसीय मैच था।
Latest Cricket News