वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहर जारी है। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ 4-4 विकेट लेने के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट लिए हैं। शमी का यह वर्ल्ड कप में ही नहीं बल्कि उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 10 ओवर में 69 रन देकर 5 विकेट लिए। इसी के साथ शमी वर्ल्ड कप 2019 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
इसी के साथ शमी के नाम और भी रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं। शमी पूर्व भरतीय गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी के बाद लगातार तीन मैचों में चार विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं वहीं वर्ल्ड कप में शाहिद अफरीदी के बाद उन्होंने दूसरी बार ये कारनामा किया है। शमी की इस घातक गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की टीम भारत को 337 रनों पर रोकने में कामयाब रही।
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (66) और जॉनी बेयरस्टो (111) ने आतिशी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े। रॉय के आउट होने के बाद बेयरस्टो ने वर्ल्ड कप 2019 में अपना पहला शतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की टीम लड़खड़ाती दिखी।
जिस तरह रॉय और बेयरस्टो ने इंग्लैंड को शुरुआत दी थी उसे देखकर लग रहा था कि टीम 400 से अधिक का लक्ष्य भारत को देगा, लेकिन इन दोनों के विकेट गिरने के बाद भारतीय गेंदबाजोंने इंग्लैंड पर अपना शिकंजा कसा और निर्धारित 50 ओवर में इंग्लैंड को 337 रनों पर ही रोक दिया। अंत में बैन स्टोक्स ने 54 गेंदों पर 79 रनों की शानदार पारी खेली।
Latest Cricket News