लंदन। ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि ‘अहम मौकों’ पर चूकने के कारण भारत के खिलाफ मौजूदा विश्व कप में टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा।
शिखर धवन (117) की शतकीय पारी से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 352 रन बनाये। ऑस्ट्रेलियाई टीम डेविड वार्नर (56), स्टीव स्मिथ (69) और एलेक्स कैरी (नाबाद 55) की अर्धशतकीय पारियों के बाद भी टीम 316 रन पर आउट हो गयी और लक्ष्य से 36 रन पीछे रह गयी।
मैक्सवेल ने कहा, ‘‘हां, मैच के दौरान हम कुछ अहम मौकों पर चूक गये। कुछ कैच छूटे और मैंने खुद भी रन आउट करने का एक मौका गंवा दिया। मेरे पास धवन को रनआउट करने का मौका था।’’
उन्होंने जसप्रीत बुमराह (61 रन पर तीन विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (50 रन पर तीन विकेट) भारतीय तेज गेंदबाजों की जोड़ी की तारीफ की। 14 गेंद में 28 रन की पारी खेलने वाले मैक्सवेल ने कहा, ‘‘ हमारा सामना अंतिम ओवरों के दो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों और शुरूआती ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों से था। जिनके खिलाफ हमें लक्ष्य हासिल करना था। हम कुछ अहम मौकों पर चूक गये।’’
Latest Cricket News