A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: पूर्व क्रिकेटर ने पीएम इमरान खान से पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की

World Cup 2019: पूर्व क्रिकेटर ने पीएम इमरान खान से पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की

कामरान अकमल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील की है कि वह सरफराज अहमद के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम के खिलाफ सख्त कदम उठाएं।

<p>World Cup 2019: पूर्व क्रिकेटर...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES World Cup 2019: पूर्व क्रिकेटर ने इमरान खान से पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की

लाहौर| भारत और पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप में हुए मैच में पाकिस्तान की हार के बाद उसके प्रशंसक जितने नाराज हैं उतने ही पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी भी। पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील की है कि वह सरफराज अहमद के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम के खिलाफ सख्त कदम उठाएं।

कामरान ने पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार 'द नेशन' से कहा, "पाकिस्तान ने विश्व कप में ऐसा कोई मैच नहीं जीता जिसमें उसने रनों का पीछा किया हो। पाकिस्तान की एकमात्र जीत तब आई जब उसने मेजबान टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर 300 से ज्यादा का स्कोर किया और उसका सफलतापूर्वक बचाव किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ हम पूरी तरह से बिखर गए और 105 रन ही बना सके। हमारी बल्लेबाजी की कलई खुल गई थी और गलतियां सामने आई थीं।"

पूर्व विकेटकीपर ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री इमरान खान, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पैटर्न भी हैं, से अपील करता हूं कि जिन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट का नुकसान किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। हमारे पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्हें अगर मेरिट के आधार पर मौका मिलता है तो वह पाकिस्तानी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को मजबूत कर सकते हैं और पाकिस्तान को एक अच्छे स्तर पर ले जा सकते हैं।"  पीसीबी ने बुधवार को ही कहा था कि वह विश्व कप के बाद अपन टीम की 'सख्त समीक्षा' करेगी। 

Latest Cricket News