A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: देखें टीम इंडिया की 'ऑरेंज जर्सी' का पहला लुक, सबसे बड़े फैन ने की फोटो वायरल

World Cup 2019: देखें टीम इंडिया की 'ऑरेंज जर्सी' का पहला लुक, सबसे बड़े फैन ने की फोटो वायरल

आईसीसी ने एक ही रंग की मिलती-जुलती जर्सी में खेलने वाली दो टीमों के मुकाबलों में फुटबॉल की जर्सी वाला नियम लागू किया है। जिसमें एक ही टीम की दो जर्सी एक होम ( घरेलू ) और दूसरी अवे ( यानी घर से बाहर ) होती है।

टीम इंडिया - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES टीम इंडिया 

इंग्लैंड में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप के अपने आखिरी लीग मुकाबलें में जब टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड के सामने उतरेगी तो उसकी जर्सी का रंग नीला नहीं बल्कि ऑरेंज होगा। इस बात की पुष्टि पहले ही कर दी गई थी लेकिन शायद अब जर्सी का भी पहला लुक सामने आ चुका है। क्योंकि टीम इंडिया के सबसे बड़े फैन सुधीर चौधरी ने अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट के जरिए मेन इन ब्लू टीम की ऑरेंज जर्सी की फोटो अपलोड की है। जिससे माना जा रहा है कि हो सकता है टीम इंडिया इस तरह की ओरेंज जर्सी में ही इंग्लैंड के सामने खेलती नजर आए। 

दरसल, आईसीसी ने एक ही रंग की मिलती-जुलती जर्सी में खेलने वाली दो टीमों के मुकाबलों में फुटबॉल की जर्सी वाला नियम लागू किया है। जिसमें एक ही टीम की दो जर्सी एक होम ( घरेलू ) और दूसरी अवे ( यानी घर से बाहर ) होती है। ये दोनों जर्सी अलग-अलग रंग की होती है। इसी तर्ज पर आईसीसी ने टीम इंडिया को इंग्लैंड के सामने अवे जर्सी पहन कर खेलने को कहा था। जिसके तर्ज पर सुधीर ने टीम इंडिया की अवे जर्सी पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या यही है टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ अवे जर्सी? हालाँकि अभी ऑरेंज जर्सी के लुक को लेकर अधिकारिक रूप से बीसीसीआई या आईसीसी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

भारतीय टीम को 30 जून को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबला खेलना है। इस मैच में भारत अपनी नियमित नीली जर्सी की जगह नारंगी जर्सी में मैदान पर नजर आने वाला है। वैसे पहले ऐसी खबर थी कि भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी बदली जर्सी में उतरेगी, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि वह सिर्फ मेजबान के खिलाफ बदली जर्सी में खेलेगा।

इन टीमों की जर्सी का भी बदला है रंग 

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ नीली और नारंगी रंग की जर्सी पहनकर खेलेगी। विश्व कप के मुकाबलों के दौरान अफगानिस्तान की टीम जब श्रीलंका, इंग्लैंड और भारत के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उसकी जर्सी का नीला और रंग लाल होगा। पाकिस्तान की टीम के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम लाल रंग की जर्सी में नजर आएगी। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबलों में गोल्ड जर्सी में खेलने उतरेगी। मेजबान इंग्लैंड और भारत के खिलाफ श्रीलंका की टीम पीली जर्सी में मैच खेलने उतरेगी।

Latest Cricket News