लंदन। अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि पाकिस्तानी टीम के पास 16 जून को भारत के खिलाफ होने वाले विश्व कप मैच में हराने का कोई मौका नहीं है क्योंकि सरफराज अहमद की अगुवाई वाली मौजूदा टीम में अनुभव की कमी है।
हरभजन ने यहां ‘इंडिया टुडे’ के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘पाकिस्तान की फार्म इतनी शानदार नहीं है और उनके पास इतना अनुभव भी नहीं है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘बीते समय की पाकिस्तानी टीम को हराना काफी मुश्किल होता था लेकिन मौजूदा टीम भारत के खिलाफ 10 में से नौ बार हार जायेगी। ’’
बता दें कि पाक टीम 11 वनडे मैच लगातार हार चुकी है जो अपने आप में एक शर्मनाक रिकॉर्ड पाकिस्तन के नाम कायम है। इंग्लैंड से वनडे मैचों की सीरिज हारने के बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे विश्व कप में वेस्ट इंडीज के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इसमें पाक के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए थे। जिससे उन्हें हार का मूहं देखना पड़ा। ऐसे में पाकिस्तान का अगला मुकबला इंग्लैंड के खिलाफ है। जिसमें वो जीत दर्ज करना चाहेगा।
वहीं, भारतीय टीम की बात करे तो न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म अप मैच हारने के बाद भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मजबूत वापसी की थी। जिसमे लम्बे अरसे से चली आ रही नम्बर चार की समस्या का अंत करते हुए के. एल. राहुल ने शानदार शतक मारा था। इतना ही नहीं महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से भी दो साल शतक निकला था। इस तरह टीम इंडिया की कातिलाना फॉर्म को देख कर कहा जा सकता है कि 16 जून को पाकिस्तान को हराने में उसे कमर कास मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
Latest Cricket News