30 मई से क्रिकेट का महासंग्राम विश्वकप 2019 खेला जाना है। जिसको लेकर सभी टीमें लगभग अपना-अपना बैग पैक करके इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने को तैयार है। इसी बीच जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाडियों की पत्नी व गर्ल फ्रेंड्स को उनके साथ विश्वकप में जाने की इजाजत नहीं दी थी। वही, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) ने सिर्फ 15 दिनों के लिए पत्नियों व गर्ल फ्रेंड्स को विश्वकप में खिलाड़ियों के साथ रहने की इजाजत दी है।
जानकारी के मुताबिक कप्तान कोहली ने बीसीसीआई से गुजारिश की थी कि विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों को उनके परिवार वालों के साथ रहने की अनुमति दी जाए। बीसीसीआई ने उनकी इस अनुमति को मान तो लिया है। लेकिन इस बीच बीसीसीआई ने एक शर्त भी रख दी है कि विश्व कप शुरू होने के 21 दिन बाद ही कोई भी खिलाड़ी अपनी पत्नी या प्रेमिका को सिर्फ 15 दिन के लिए ही अपने साथ रख सकता है।
खेल के दौरान खिलाड़ियों का ध्यान न भटके इस वजह से बीसीसीआई ने यह शर्त रखी है। बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है यह नियम टीम के सभी खिलाड़ियों पर भी लागू होगा। खबरों की माने तो पिछले कुछ विदेशी दौरों के दौरान बीसीसीआई को खिलाड़ियों और उनके परिवार के लिए व्यवस्था करने में दिकत्तों का सामना करना पड़ा था। इस वजह से इस बार बीसीसीआई ने शर्तो के साथ यह अनुमति दी है।
Latest Cricket News