A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच में ये दो अंपायर करेंगे अंपायरिंग, आईसीसी ने किया नाम का ऐलान

World Cup 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच में ये दो अंपायर करेंगे अंपायरिंग, आईसीसी ने किया नाम का ऐलान

इस मैच में थर्ड अम्पायर रॉड टकर और चौथे अधिकारी नाइजल लॉन्ग होंगे। पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड बून मैच रैफरी की भूमिका निभाएंगे।

रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड केटलब्रो- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड केटलब्रो, अम्पायर 

लंदन। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विश्व कप-2019 के नॉकआउट मुकाबलों के लिए अधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी है। इंग्लिश अम्पायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड केटलब्रो भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल के दौरान ऑन-फील्ड अंपायर होंगे। यह मैच मंगलवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। 

इस मैच में थर्ड अम्पायर रॉड टकर और चौथे अधिकारी नाइजल लॉन्ग होंगे। पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड बून मैच रैफरी की भूमिका निभाएंगे।

आस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और दक्षिण अफ्रीका के मराइस एरासमस ऑन-फील्ड अम्पायर होंगे। न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी तीसरे अम्पायर की भूमिका निभाएंगे जबकि पाकिस्तान के अलीम दार चौथे अधिकारी होंगे।

श्रीलंका के रंजन मदुगला सूमीफाइनल में मैच रैफरी होंगे। 

Latest Cricket News