भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने यहां केनिंग्टन ओवल, लंदन में जारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के अपने दूसरे मुकाबले में शतक जड़ दिया। शिखर धवन ने मात्र 95 गेंदों में 13 चौकों की मदद से शतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए आए शिखर धवन ने शुरुआत से ही तेजी से रन बनाना जारी रखा। शतक के साथ ही एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट्स में गब्बर का बल्ला रन उगलने लगा है। धवन 109 गेंदों में 117 रन बनाकर आउट हुए। वैसे धवन के बारे में कहा जाता है कि वे आईसीसी टूर्नामेंट्स में कुछ अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। खुद उनके आंकड़े ऐसा कहते हैं। शतक जड़ते ही शिखर धवन ने रिकॉर्ड्स की झड़ियां लगा दीं।
केनिंग्टन ओवल में जड़ा तीसरा शतक
शिखर धवन को केनिंग्टन ओवल का ये मैदान खासा पसंद है। इस मैदान पर धवन का ये तीसरा वनडे शतक है। धवन ने इस मैदान पर पहला शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में जड़ा था। इसके बाद दूसरा शतक श्रीलंका के खिलाफ 2017 में जड़ा था और अब तीसरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ दिया।
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा शतक (विश्व कप प्लस चैंपियंस ट्रॉफी)
7 सचिन तेंदुलकर/ सौरव गांगुली
6 रिकी पोटिंग, कुमार संगकारा, शिखर धवन
विवियन रिचर्ड्स के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने शिखर धवन
शिखर धवन विवियन रिचर्ड्स के बाद दुनिया के दूसरे ऐसे विजिटिंग प्लेयर बन गए हैं जिन्होंने वनडे में इंग्लैंड में चार शतक जड़े हैं। धवन ने मात्र 19 पारियों में चार शतक जड़े हैं जबकि विवियन रिचर्ड्स ने 29 पारियों में चार शतक जड़े थे।
वर्ल्ड कप में बतौर टीम सबसे ज्यादा शतक
27 भारत
26 ऑस्ट्रेलिया
23 श्रीलंका
17 वेस्टइंडीज
15 न्यूजीलैंड
14 दक्षिण अफ्रीका/ पाकिस्तान/ इंग्लैंड
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत का यह दूसरा मैच है जबकि मौजूदा चैम्पियन टीम अपना तीसरा मैच खेल रही है। भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज को हरा चुकी है। इस मैच के लिए भारत ने कोई बदलाव नहीं किया है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी बिना किसी बदलाव के उतरी है।
Latest Cricket News