World Cup 2019: बारिश बढ़ा रही है भारत की रन चेस में मुश्किलें, जानिए कितने ओवेरों में मिलेगा कितना टारगेट?
मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था।
इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 45 लीग मैच के बाद टॉप 4 टीमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल का सफर तय किया। जिसमें आज भारत बनाम न्यूजीलैंड का महामुकबला खेला जा रहा है। हालाँकि बारिश ने मैच के बीच में खलल डाल दी हैं। ऐसे में अहम आपको सभी समीकरण के बारें में बतायेंगे की अगर आज मैच होता है तो भारत को कितना लक्ष्य मिलेगा और कल होता है तो क्या समीकरण होंगे।
बता दें कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था। जिसमें रॉस टेलर 67 रन और टॉम लाथम तीन रन बनाकर खेल रहे हैं। हालाँकि कप्तान केन विलियम्सन 67 रन बनाकर पवेलियन जा चुके हैं। उन्हें चहल ने चलता किया था।
ऐसे में बारिश अभी भी मैनचेस्टर के मैदान में जारी है। जिसके रुकने के कोई आसार नहीं नजर आ रहे हैं। इस तरह अगर मैच में भारत बल्लेबाजी करने आता है तो उसे 46 ओवर में 237 रनों का टारगेट चेस करना होगा। जबकि 40 ओवर में 233, 35 ओवर में 209, 30 ओवर में 192, 25 ओवर में 172 और अंत में 20 ओवर में 148 रन चेस करने होंगे।
इसके अलावा आईसीसी ने इस बार विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे का भी प्लान रखा है। अगर आज मैच आउट फील्ड गीली होने के कारण नहीं हो पता है तो कल मैच इसी स्थिति से वापस खेला जाएगा। जिस स्थिति में आज बारिश के कारण मैच रुका है। यानी कल मैच में न्यूजीलैंड 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रन से आगे खेलना शुरू करेगा। इतना ही नहीं अगर कल भी बारिश के कारण मैच नहीं हो पता है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा। जिसमें एक-एक अंक भारत और न्यूजीलैंड को दिए जाएंगे। जिसमें भारत बिना खेले फाइनल में प्रवेश कर लेगा।
गौरतलब है की विश्व कप के इतिहास में आज तक किसी भी एक वर्ल्ड कप में चार मैच बारिश की भेंट नहीं चढ़े हैं। इस वर्ल्ड कप में भारत बनाम न्यूजीलैंड का भी एक लीग स्टेज में हुआ मैच बारिश के कारण रद्द हो चुका है। मैच रद्द होने का कारण बारिश तो थी ही इसके अलावा मैदान गीला होने के कारण भी लीग स्टेज में मैच रद्द घोषित करने पड़े थे। इस तरह अगर भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में बारिश खत्म भी हो जाती है तो इंग्लैंड में मैदान सुखाने की पर्याप्त व्यवस्था ना होने के कारण गीले मैदान में भी मैच ना खेला जा सकेगा।