A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: 87 साल की इंडियन फैंन 'दादी' ने जीता सबका दिल, कोहली-रोहित ने लिया जीत का आशीर्वाद

World Cup 2019: 87 साल की इंडियन फैंन 'दादी' ने जीता सबका दिल, कोहली-रोहित ने लिया जीत का आशीर्वाद

टीम इंडिया की जीत के बाद क्रिकेट वर्ल्ड की आधिकारिक वेब साईट पर दादी का ना सिर्फ इंटरव्यू किया गया बल्कि उन्हें कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा से मिलने व उनसे बातचीत करने का सुनहरा मौका भी प्राप्त हुआ।

Virat Kohli and Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : TWITTER- @CRICKETWORLDCUP Virat Kohli and Rohit Sharma, Player Team India

विश्व कप हो या आम मैच भारत का सबसे बड़ा मुकाबला पाकिस्तन के साथ माना जाता है। जिसमें फैंस एक तरफा दीवानगी के साथ अपने-अपने देश का समर्थन करते है। मगर फैंस की ये दीवानगी अब सिर्फ इंडिया-पाकिस्तान ही नहीं बल्कि आईसीसी विश्व कप 2019 के हर मैच में देखने को मिल रही है। टीम इंडिया के हर एक मैच में फैंस का जबर्दस्त हुजूम देखने को मिल रहा है। जिसके चलते मैदान बिल्कुल नीला दिखाई देता है। इन्ही करोड़ों-अरबो इंडियन फैंस में एक फैन की क्रिकेट के प्रति दीवानगी ने कल सबका दिल जीत लिया। जिनके लिए अगर हम कहें उम्र 55 की दिल बचपन का तो बिल्कुल फिट बैठेगा।

जी हाँ इंग्लैंड एंड वेल्स में कल भारत बनाम बांग्लादेश मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा था। जिसमें एक 87 साल बूढी दादी को टीम इंडिया के लिए चीयर करते देखा गया। कैमरा में जैसे ही दादी को देखा गया सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की दादी फैन का वीडियो तेज़ी से वायरल होने लगा। फिर होना क्या था कुछ सेकंड्स के लिए कैमरे पर आने वाली दादी को भी नहीं पता होगा की इंग्लैंड में 1983 विश्व कप फ़ाइनल देखने के 36 साल बाद वो इस तरह से इंटर नेट की दुनिया में 'वायरल दादी' बन जाएँगी या क्रिकेट की दीवानगी उन्हें इस तरह वायरल कर देगी। 

ऐसे में टीम इंडिया की जीत के बाद क्रिकेट वर्ल्ड की आधिकारिक वेब साईट पर दादी का ना सिर्फ इंटरव्यू किया गया बल्कि उन्हें कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा से मिलने व उनसे बातचीत करने का सुनहरा मौका भी प्राप्त हुआ। इंटरव्यू के दौरान पता चला की दादी का नाम चारुलता पटेल है। और वो टीम इंडिया की 1983 विश्व कप जीत के दौरान भी इंग्लैंड के स्टेडियम में मौजूद थी।

उन्होंने एएनआई से कहा कि ‘भारत विश्व कप जीतेगा। मैं भगवान गणेश से प्रार्थना करती हूं कि भारत जीत जाए। मैं टीम को हमेशा आशीर्वाद देती हूं।’

इतना ही नहीं उसके बाद जब वो कप्तान विराट कोहली से मिली तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिसमें उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को विश्व कप के लिए आशीर्वाद दिया और अपना ख्याल रखने के लिए भी उन्होने आग्रह किया।

क्रिकेट से जुड़ाव पर दादी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मेरे बच्चे अक्सर क्रिकेट खेला करते हैं, इसलिए मुझे क्रिकेट पसंद हैं। मैं भारत में पैदा नहीं हुई हूं। मेरा जन्म तन्जानिया में हुआ था। लेकिन मेरे माता-पिता भारत से हैं। इसलिए मैं अपने देश पर बहुत गर्व करती हूं।”

वहीं, बता दें कि भारत ने बांग्लादेश को रोमांचक मैच में 28 रनों से मात दे आईसीसी विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत द्वारा रखे गए 315 रनों के लक्ष्य के सामने बांग्लादेश ने काफी संघर्ष किया, लेकिन 48 ओवरों में सभी विकेट खोकर 286 रन ही बना सकी।

इस तरह जीत के बाद भारत आठ मैचों में छह जीत, एक हार और एक रद्द मैच के बाद 13 अंक लेकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाला ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरा देश बना।

Latest Cricket News