World Cup 2019: हिटमैन रोहित शर्मा के छक्के से फैन को आई चोट तो कुछ इस अंदाज में रोहित ने जीता दिल
भारत आठ मैचों में छह जीत, एक हार और एक रद्द मैच के बाद 13 अंक लेकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाला ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरा देश बना।
आईसीसी विश्व कप 2019 में टीम इंडिया के हिटमैन कहे जाने वाले उपकप्तान रोहित शर्मा ने एक और शतकीय पारी खेली। उन्होंने 92 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड जहां एक तरफ अपने नाम किए। वहीं मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी हैट एक फैन को गिफ्ट दी। क्योंकि ये फैन कोई आम नहीं बल्कि रोहित शर्मा के 5 छक्कों ने से एक छक्के के दौरान गेंद से मैदान में मौजूद इस फैन को चोट आ गई थी। जिसके बाद खेल भावना का बेजोड़ नमूना पेश करते हुए रोहित शर्मा ने अपने खास फैंन को बुलाकर हैट गिफ्ट कर डाली।
दरअसल इस फैंन का नाम मीना है। जिसको गेंद लगते हुए लाइव वीडियो स्टेडियम की स्क्रीन पर दिखाया गया। ऐसे में मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने अपने ऑटोग्राफ वाली पीले रंग की हैट मीना को गिफ्ट की। हैट गिफ्ट करते समय रोहित ने थोड़ा हंसी-मजाक भी किया। हैट मिलने से मीना का दर्द खत्म हो गया और वो बेहद खुश थीं।
वहीं, बता दें कि भारत ने बांग्लादेश को रोमांचक मैच में 28 रनों से मात दे आईसीसी विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत द्वारा रखे गए 315 रनों के लक्ष्य के सामने बांग्लादेश ने काफी संघर्ष किया, लेकिन 48 ओवरों में सभी विकेट खोकर 286 रन ही बना सकी।
इस तरह जीत के बाद भारत आठ मैचों में छह जीत, एक हार और एक रद्द मैच के बाद 13 अंक लेकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाला ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरा देश बना।
धोनी को छोड़ा पीछे
वहीं रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बात करें तो 5 छक्कों के साथ उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित के नाम अब 230 छक्के तो धोनी के नाम 228 छक्के हैं, वही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 351 छक्के शाहिद अफरीदी के नाम हैं।
विश्व कप में तीसरा 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड
इतना ही नहीं मैच के बाद रोहित को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। इस वर्ल्ड कप में उनका यह तीसरा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड है। सचिन तेंदुलकर के बाद वे दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीसरी बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है। हालांकि, सबसे ज्यादा 4 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह हैं।
विश्व कप में 4 शतक
वर्ल्ड कप 2019 में रोहित का ये चौथा शतक है और लगातार दूसरा शतक। इसी शतक के साथ रोहित शर्मा ने किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 4 शतक जड़े थे।