लंदन। अंक तालिका के शीर्ष पर चल रहा आस्ट्रेलिया इस हफ्ते अपने मुख्य तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को आराम दे सकता है लेकिन इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उनका आराम करने का कोई इरादा नहीं है।
विश्व कप में आस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में ब्रेट ली के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज स्टार्क ने कहा कि वह ब्रेक लेना नहीं चाहते क्योंकि मौजूदा विश्व कप में 13 विकेट से साथ वह सबसे सफल गेंदबाज हैं।
आईसीसी की वेबसाइट ने स्टार्क के हवाले से कहा, ‘‘अगर मैं फिट हूं तो सभी मैच खेलना चाहूंगा। यह मेरे ऊपर निर्भर नहीं करता लेकिन यह विश्व कप है। निश्चित तौर पर मैं आराम नहीं लेना चाहूंगा।’’
आस्ट्रेलिया ने विश्व कप में अब तक अपने पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।
शनिवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ आस्ट्रेलिया की 87 रन की जीत के दौरान 55 रन देकर चार विकेट चटकाने वाले स्टार्क ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि हमने जीत दर्ज की।’’
स्टार्क का इकोनामी रेट बाकी साथी गेंदबाजों से कुछ अधिक है लेकिन यह तेज गेंदबाज इससे परेशान नहीं है और उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य टीम को विकेट दिलाना है।
Latest Cricket News