आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का गुरूवार, 30 मई को रंगारंग कार्यक्रम के साथ धमाकेदार आगाज हो चुका है। वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है।
वर्ल्ड कप के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की ओर से पहले ओवर में गेंदबाजी के लिए इमरान ताहिर आए और पहली गेंद फेंकने के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया।
इमरान ताहिर वर्ल्ड कप के पहले मैच में गेंदबाजी की शुरूआत करने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। ताहिर से पहले वर्ल्ड कप के 44 साल के इतिहास में कोई भी स्पिन गेंदबाज ये कारनामा नहीं कर पाया था।
ताहिर ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर ही इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट करा दिया। बेयरस्टो पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
इसके साथ ही ताहिर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले ओवर में विकेट झटकने वाले दूसरे गेंदबाज और पहले स्पिन गेंदबाज बन गए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्रेग मैक्डरमाड ने 1992 वर्ल्ड कप में ये कारनामा किया था।
1992 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में मैक्डरमाड ने न्यूजीलैंड के जॉन राइट को पहली पारी की पहली ही गेंद पर आउट कर दिया था।
यही नहीं पहली गेंद पर आउट होने के साथ ही जॉनी बेयरस्टो ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बेयरस्ट वर्ल्ड कप की ओपनिंग इनिंग में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले सलामी बल्लेबाज बन गए।
गौरतलब है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इमरान ताहिर वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरने को तैयार हैं। इमरान ताहिर का ये आखिरी वर्ल्ड कप है। इस टूर्नामेंट के बाद ताहिर वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
Latest Cricket News