पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने दावा किया है कि विश्व कप में भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली हार से वह काफी निराश हुए थे। इस हार से वह इतना ज्यादा दुखी थे कि वह "आत्महत्या" करना चाहते थे।
इंग्लैंड में जारी आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 89 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान की ये भारत के खिलाफ लगातार 7वीं हार थी।
इस हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद और टीम मैनेजमेंट को सोशल मीडिया पर फैन्स और पूर्व क्रिकेटर की आलोचना का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस हार के बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी करते हुए अपने अगले मैच में साउथ अफ्रीका को 49 रन हराकर अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा।
आर्थर ने कहा, ''पिछले रविवार को मैं सुसाइड करना चाहता था, लेकिन यह आप जानते हैं कि यह केवल एक परफॉर्मेंस था।'' उन्होंने आगे कहा, ''यह काफी जल्दी हुआ, आप एक मैच हारे और फिर एक और मैच हार गए। यह वर्ल्ड कप है। मीडिया से आलोचना, लोगों की अपेक्षायें और फिर आपके सामने वजूद बनाये रखने का सवाल। हमने सब कुछ झेला।’’
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान 6 मैचों में 5 अंक के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को अपने बाकी के 3 मैचों में जीत हासिल करनी होगी। पाकिस्तान को अगले 3 मैचों में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश का सामना करना है। इसके अलावा पाकिस्तान को अन्य टीमों के मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।
Latest Cricket News