आईसीसी विश्व कप 2019 में श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। जिसके चलते इंग्लैंड की टीम सकते में हैं। अब उसे सेमीफाइनल तक का सफर तय करने के लिए आगामी तीन बड़ें मैचों में से दो में जीत दर्ज करनी होगी। जो की ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खले जाने हैं। ऐसे में श्रीलंका के हाथों 20 से रन से करीबी हार झेलने के बाद कप्तान इयोन मॉर्गन ने बड़ा बयान दिया है।
टॉस जीतकर श्रीलंका ने इंग्लैंड के सामने 233 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में रनों का पीछा करने उतरी इंगलैं टीम 212 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के जो रूट 57 और बेन स्टोक्स 82 नाबाद के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका। जिसके चलते विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही मेजबान टीम इंग्लैंड को हार का मूहं देखना पड़ा।
जिस पर मॉर्गन ने कहा, "मेरे हिसाब से हमारे गेंदबाजो ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने हमारे लिए मैच को बिलकुल बदल दिया। ड्रेसिंग रूम में काफी तनाव भरा माहौल हैं। मंगलवार को अब हम जरुर दमदार वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगे।”
गेंदबाजों की तारीफ करते हुए मॉर्गन ने आगे कहा, "यहाँ की परिस्तिथियों का फर्क दोनों टीमों के खेल पर पड़ा। आज वाकई में गेंदबाजो का दिन था। यह एक ऐसा टूर्नामेंट हैं जहाँ आपको चीजों को समायोजित करके आगे बढ़ना होगा।”
इस हार के बाद अगले मैच में दमदार वापसी के इरादों पर मोर्गन ने कहा, "स्वाभाविक रूप से हमारी टीम अगले मैच में मजबूती के साथ वापसी करेगी। यह एक लम्बा टूर्नामेंट हैं और हर मैच हमारे लिए यह चुनौतियाँ लेकर आ रहा हैं। हमारा अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ हैं और यह एक ऐसा मैच होने वाला हैं, जिसको आप पहले से टूर्नामेंट के कार्यक्रम में मार्क करके रखते हो।”
वही, लगातार दो मैचों से बाहर बैठे इंग्लैंड के नियमित ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय की इंजरी पर मोर्गन ने कहा, "लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। टीम के जेसन रॉय अब एकदम फिट हो चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नजर आयेगे।”
बता दें कि विश्व कप में दो हार झेलने के बाद मेजबान इंग्लैंड का सामना मंगलवार, 25 जून को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से होगा। जिसमें वो जीत हासिल कर एक बार फिर लय पकड़ना चाहेंगे।
Latest Cricket News