A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ वॉर्नर ने हासिल किया बड़ा मुकाम, रोहित समेत इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

World Cup 2019: बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ वॉर्नर ने हासिल किया बड़ा मुकाम, रोहित समेत इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इंग्लैंड एवं वेल्स में जारी आईसीसी विश्व कप-2019 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

<p>World Cup 2019: बांग्लादेश के...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES World Cup 2019: बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने डेविड वार्नर

नॉटिंघम| ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इंग्लैंड एवं वेल्स में जारी आईसीसी विश्व कप-2019 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही वॉर्नर ने विश्व कप के इस संस्करण का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी हासिल किया।

वॉर्नर ने बांग्लादेश के साथ ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए मैच में कुल 166 रन बनाए। उन्होंने 147 गेंदों का सामना कर 14 चौके और पांच छक्के लगाए। यह इस विश्व कप में उनका यह दूसरा शतक है। उनके अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, इंग्लैंड को जोए रूट और भारत के रोहित शर्मा ने दो-दो शतक लगाए हैं।

इस विश्व कप में वॉर्नर 400 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने। वॉर्नर ने अब तक छह मैचों की छह पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 447 रन बनाए हैं। उनकी टीम के कप्तान एरॉन फिंच (396) दूसरे और शाकिब (384) तीसरे स्थान पर हैं। इस विश्व कप में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत योग 153 था, जो फिंच के नाम था लेकिन अब यह रिकॉर्ड वॉर्नर के नाम दर्ज हो गया है।

Latest Cricket News