A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: वेस्ट इंडीज के इस दिग्गज को पछाड़ क्रिस गेल ने विश्व कप में रचा नया कीर्तिमान

World Cup 2019: वेस्ट इंडीज के इस दिग्गज को पछाड़ क्रिस गेल ने विश्व कप में रचा नया कीर्तिमान

39 वर्षीय गेल ने 12वें क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के 10वें मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 17 गेंदों पर 21 रन बनाए जिसमें 4 चौके शामिल हैं। गेल ने छठा रन पूरा करते ही वर्ल्‍ड कप में अपने रनों की संख्‍या 1,000 तक पहुंचा दी।

Chris Gayle- India TV Hindi Image Source : AP Chris Gayle, West Indies

विश्व कप के 12वें संस्करण में अपना चौथा विश्व कप खेल रहे वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में एक और कीर्तिमान रच दिया है। उनकी टीम भलें ही मैच 15 रन से कंगारुओं के खिलाफ हार गई हो मगर क्रिस गेल एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ने में अग्रसर हैं। 

39 वर्षीय गेल ने 12वें क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के 10वें मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 17 गेंदों पर 21 रन बनाए जिसमें 4 चौके शामिल हैं। गेल ने छठा रन पूरा करते ही वर्ल्‍ड कप में अपने रनों की संख्‍या 1,000 तक पहुंचा दी।

बतौर सक्रिय खिलाड़ी गेल वर्ल्‍ड कप में एक हजार या इससे अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्‍लेबाज हैं। गेल ने ये उपलब्धि अपने 28वें मैच में हासिल की। इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर न्‍यूजीलैंड के आक्रामक ओपनर मार्टिन गुप्टिल हैं।

गुप्टिल ने वर्ल्‍ड कप के 19 मैचों में 907 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्‍ट स्‍कोर नाबाद 237 रन रहा है। मौजूदा वर्ल्‍ड कप से पहले एक हजार रन तक पहुंचने के लिए गेल को 56 रन की जरूरत थी। इस कैरेबियाई बल्‍लेबाज ने वर्ल्‍ड कप 2019 में अब तक दो मुकाबले खेले हैं। उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ 50 रन की पारी खेली थी।

गेल ने रिचर्ड्स को छोड़ा पीछे 

गेल वनडे क्रिकेट के महाकुंभ में एक हजार से ज्‍यादा रन बनाने वाले विंडीज के तीसरे बल्‍लेबाज हैं। उनसे आगे दिग्‍गज ब्रायन लारा और सर विव रिचर्ड्स हैं। लारा ने 34 मैचों में 1,225 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्‍ट स्‍कोर 116 रन रहा है जबकि रिचर्ड्स ने 23 मैचों में 1,013 रन जुटाए हैं। रिचर्ड्स का वर्ल्‍ड कप में श्रेष्‍ठ स्‍कोर 181 रन है। गेल ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पारी के दौरान रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।

तेंदुलकर के नाम है ये महान रिकॉर्ड

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्‍ड कप के 45 मैचों में सर्वाधिक 2,278 रन बनाए हैं। इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज रिकी पोंटिंग (1,743) हैं जबकि तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगकारा (1,532) हैं।

Latest Cricket News