A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: विश्वकप में कैसे करना है जसप्रीत बुमराह का सामना, ब्रायन लारा ने साझा किया 'गुरुमंत्र'

World Cup 2019: विश्वकप में कैसे करना है जसप्रीत बुमराह का सामना, ब्रायन लारा ने साझा किया 'गुरुमंत्र'

लारा ने बुमराह को लेकर कहा, 'एक्शन थोड़ा अजीब सा है। बल्लेबाजों को उन पर निगाहें रखनी होती हैं और मैं होता तो मैं स्ट्राइक रोटट कर उन पर दबाव बनाता।'

जसप्रीत बुमराह- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE जसप्रीत बुमराह और ब्रायन लारा 

क्रिकेट जगत के दिग्गज बल्लेबाज वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा ने भारत के नंबर एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कहर बरपाती गेंदों से निपटने का रास्ता बताया है। आईसीसी विश्व कप 2019 में इंग्लैंड की सरजमीं पर बूम-बूम बुमराह से निपटने के लिए लारा नबे सभी बल्लेबाजों को सफलता का मन्त्र देते हुए कहा कि बुमराह को गेंदों पर बिल्कुल भी ना करे प्रहार जिससे आपकी जीत होगी। 

लारा ने कहा, 'पहली बात, अगर मैं उन्हें खेल रहा होता। मैं स्ट्राइकर बदलना चाहता (हंसते हुए)। वह बेहतरीन गेंदबाज हैं और ऐसे हैं जिनका एक्शन थोड़ा अजीब सा है। बल्लेबाजों को उन पर निगाहें रखनी होती हैं और मैं होता तो मैं स्ट्राइक रोटट कर उन पर दबाव बनाता। वनडे में आपके पास सिंगल लेने के बहुत मौके होते हैं।'

लारा ने कहा, 'अतीत में आपने देखा होगा कि बल्लेबाज मुथैया मुरलीधरन और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ियों पर रनों के लिए जाते थे। यह काफी मुश्किल होता है और बुमराह के खिलाफ करना मुश्किल है। मैं बल्लेबाजों से कहता कि उनके ओवर में छह सिंगल लो। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और शायद इसके बाद आप कुछ और एरिया में उनके खिलाफ रन बनाने के बारे में सोच सकते हो।'

इसके बाद उन्होंने कहा कहा, 'मैं काउंटर अटैक पर विश्वास नहीं करता, इस तरह के गेंदबाज के खिलाफ यह अच्छा विचार नहीं होता। उनका एक दिन बुरा हो सकता है और बल्लेबाज इसका फायदा उठा सकते हैं। लारा ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी करते हुए देखा है। उनसे जब विराट कोहली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोहली इंसान नहीं हैं, मशीन हैं। लारा का मानना है कि कोहली ने क्रिकेट गेम को बदला है। 

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'वह मशीन हैं। हम 80-90 में जिन बल्लेबाजों को देखा करते थे कोहली ने उन सभी को एक साथ टेबल पर ला दिया है। फिटनेस हमेशा से अहम रही है लेकिन इतनी नहीं जितनी अब है।जितनी क्रिकेट खेली जा रही है उसके हिसाब से फिट होना बेहद जरूरी है। वह जिम में समय बिताना पसंद करते हैं।  वह रन मशीन हैं।'

इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के बारे में लारा ने कहा कि इंग्लैंड का मौसम कुछ भी कर सकता है इसलिए संतुलित गेंदबाजी आक्रमण किसी भी टीम के लिए मददगार होगा। जिससे लारा को लगता है कि भारत के पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण उसे विश्व कप ख़िताब की जीत का प्रबल दावेदार बनता है। 

लारा ने हालांकि सिर्फ भारत को नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया को भी जीतने का दावेदार बताया है। इस धुरंधर ने कहा कि मौजूदा विजेता को हल्के में नहीं लिया जा सकता और स्टीव स्मिथ तथा डेविड वॉर्नर के आने से टीम और मजबूत हुई है। 

उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया एक बेहतरीन टीम है। स्मिथ और वॉर्नर के आने से टीम और मजबूत हुई है। इन दोनों ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वह अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने भारत में भारत को हराया। उन्हें अब कुछ अच्छा काम करना होगा, आप उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते। भारत और इंग्लैंड हालांकि काफी मजबूत टीमें हैं।'

Latest Cricket News