A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्व कप 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले बारिश ने खड़ी की भारत की मुश्किलें, रद्द हुआ अभ्यास सत्र

विश्व कप 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले बारिश ने खड़ी की भारत की मुश्किलें, रद्द हुआ अभ्यास सत्र

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले शुक्रवार को बारिश के कारण भारतीय टीम के अभ्यास सत्र को रद्द कर दिया गया। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराकर भारतीय टीम यहां गुरूवार को पहुंची।   

विराट कोहली- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली

लंदन। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले शुक्रवार को बारिश के कारण भारतीय टीम के अभ्यास सत्र को रद्द कर दिया गया।
टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराकर भारतीय टीम यहां गुरूवार को पहुंची। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले मैच की पूर्व संध्या पर भी बारिश के कारण भारतीय टीम के वैकल्पिक अभ्यास सत्र को रद्द कर दिया गया था। 

दो बार के चैम्पियन भारत को रविवार को पांच बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम लगतार 10 मैच जीत कर यहां पहुंची हैं जिसमें भारत के खिलाफ 0-2 से पिछड़ने के बाद लगातार तीन जीत के साथ श्रृंखला 3-0 से अपने नाम करना भी शामिल है। इस वजह से भारतीय टीम पर दबाव होगी।

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला वर्ल्ड कप का 11वां मैच भी बारिश की वजह से रुका हुआ है। बारिश इतनी है कि अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है। 

पाकिस्तान को पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, जबकि दूसरे मुकाबले में उसने सबको चौंकाते हुए मेजबान इंग्लैंड को मात दी। दूसरी ओर दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में प्रतियोगिता में भाग ले रही श्रीलंका की टीम को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि, दूसरे मैच में उसने अफगानिस्तान को हराया। 

Latest Cricket News