साउथैम्पटन। स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन का मानना है कि बांग्लादेश में भारत को हराने का माद्दा है लेकिन उसे खिताब की प्रबल दावेदार टीम को हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
शाकिब ने बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमाया और पांच विकेट लिये जिसकी मदद से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रन से मात दी ।
अब उसे भारत (दो जुलाई) और पाकिस्तान (पांच जुलाई) को हराना होगा ताकि सेमीफाइनल में पहुंच सके।
शाकिब ने कहा, ‘‘भारत शीर्ष टीम है और खिताब की प्रबल दावेदार है। उसे हराना आसान नहीं होगा लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अनुभव से मदद मिलेगी। हमें भारत को हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। भारत के पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच जीत सकते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि हम उसे हरा सकते हैं।’’
बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने कहा, ‘‘हमें पता है कि वे स्पिनरों को बखूबी खेलते हैं। लेकिन हम भी स्पिन के महारथी हैं और यह अफगानिस्तान के खिलाफ साबित हो गया।’’
भारत के लिये 15 टेस्ट और 69 वनडे खेल चुके जोशी ने कहा, ‘‘हमने सीमित ओवरों के प्रारूप में दिखा दिया है कि हमारी टीम कितनी अच्छी है। हम आयरलैंड में जीते, वेस्टइंडीज को हराया और पिछले तीन साल में कई बार भारत को हराने के करीब पहुंचे।’’
Latest Cricket News