A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019: भारत के खिलाफ मैच से पहले ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी धोनी के खिलाफ बना रहा है ख़ास रणनीति

World Cup 2019: भारत के खिलाफ मैच से पहले ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी धोनी के खिलाफ बना रहा है ख़ास रणनीति

कैरी के 55 गेंदों पर 45 रन और नाथन कूल्टर नाइल की 92 रन की पारी की मदद से आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को 15 रन से हराया। इस पारी से उन पर पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में खेलने को लेकर बना दबाव भी कम हो गया है। 

एलेक्स कैरी- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE एलेक्स कैरी, विकेट कीपर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया 

नाटिंघम। अपने पहले विश्व कप में खेल रहे आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी न कहा कि वह अब भारत विशेषकर महेंद्र सिंह धोनी को चुनौती देने का इंतजार नहीं कर सकते हैं। इन दोनों टीमों के बीच लंदन में रविवार को मुकाबला होगा। 

कैरी के 55 गेंदों पर 45 रन और नाथन कूल्टर नाइल की 92 रन की पारी की मदद से आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को 15 रन से हराया। इस पारी से उन पर पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में खेलने को लेकर बना दबाव भी कम हो गया है। 

कैरी ने कहा, ‘‘भारत और आस्ट्रेलिया में उनके (धोनी) खिलाफ खेलते हुए मैंने पाया कि वह बेहद शांतचित हैं। वह हमेशा मैच के सकारात्मक अंत का खुद को मौका देते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘वह क्रीज पर पर्याप्त समय बिताते हैं। वह शांत स्वभाव रखते हैं और खुद को पारी के अंत तक टिके रहने का अवसर देते हैं।यह विश्व कप है और इसलिए मैं नहीं जानता था कि क्या करना है। पहले मैच के लिये बस से निकलते हुए मैंने बड़ी संख्या में दर्शकों को देखा तो मैं रोमांचित हो उठा।’’ 

बता दें कि मैच में ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए इस मैच में आस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से बाहर निकलते हुए 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 288 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य को विंडीज हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 273 रन ही बना सकी। जिसके चलते कैरिबियाई टीम को 15 रन से हार का सामन करना पड़ा।

Latest Cricket News