लंदन। एडम जाम्पा का मानना है कि उनकी आक्रामक लेग स्पिन और नाथन लियोन की ऑफ स्पिन 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप में आस्ट्रेलिया का अहम हथियार साबित होगी।
जाम्पा और लियोन ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में 12 विकेट लिये। जाम्पा ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ कुछ महीने पहले हमने एक दूसरे से कहा कि हम विश्व कप में अहम भूमिका निभा सकते हैं। हमें अपनी ओर से पूरी कोशिश करनी है।’’ जाम्पा ने पिछले सत्र में एसेक्स के लिये काउंटी क्रिकेट खेला था।
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने पिछले कुछ महीने में काफी बातचीत की। हमने नेट्स पर काफी बातचीत की और मैदान पर भी। आपसी संवाद काफी अहम है। कप्तान आरोन फिंच ने हमें डैथ ओवरों में विकेट लेने पर फोकस करने को कहा। अगर आप विराट कोहली या जोस बटलर जैसे फार्म में चल रहे बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर रहे हैं तो बीच के ओवरों में गेंदबाजी काफी अहम होती है।’’
बता दें कि इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया एक जून को पहला मैच अफगानिस्तान से खेलेगा।
Latest Cricket News