लंदन। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि मानसिकता और तकनीक में थोड़े से बदलाव से उन्हें एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर अपने प्रदर्शन में सुधार करने में काफी मदद मिली।
विश्व कप के कुछ महीने पहले तक फिंच खराब फार्म से जूझ रहे थे और एकदिवसीय टीम में उनके बने रहने पर भी सवाल उठ रहा था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने हालांकि शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में 132 गेंदों में 153 रन की पारी खेल टीम को 87 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
वह मौजूदा विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गये हैं। इसके साथ ही वह रिकी पोंटिंग को पछाड़ कर विश्व कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भी बन गये हैं। उनकी 153 रन की पारी मौजूदा विश्व कप की संयुक्त रूप से सबसे बड़ी पारी है। फिंच के अलावा इंग्लैंड के जेसन राय ने भी 153 रन बनाये थे।
फिंच ने कहा, ‘‘ मैंने अपनी तकनीक में थोड़ा बदलाव किया है, कुछ तकनीकी चीजों पर मैंने काम किया है। कई बार आप बदलाव करते हैं लेकिन उसके नतीजे तुरंत नहीं मिलते ऐसे में सही नतीजे मिलना अच्छा है।’’
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘ मैंने अपनी मानसिकता में थोड़ा बदलाव किया है। पिछले सत्र में मुझे आपने खेल पर संदेह होने लगा था। कई बार ऐसा होता था जब मैं अपने हर फैसले पर सवाल करता था।’’
Latest Cricket News