World Cup 2019: हिटमैन रोहित शर्मा की धाकड़ बल्लेबाजी से जरा भी अचंभित नहीं है कोच रवि शास्त्री, कही ये बड़ी बात
क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में अब तक 5 शतकों के साथ 647* रन बना चुके रोहित शर्मा सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे विश्व कप 2019 में टीम इंडिया का शानदार सफर जारी है। जिसमें आज सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने भारतीय टीम की अग्निपरीक्षा है। ऐसे में कप्तान विराट कोहली और टीम के कोच रवि शास्त्री को धाकड़ फॉर्म में चल रहे उपकप्तान व हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा से बड़े मैच में बड़े स्कोर की काफी उम्मीदें हैं। इतना ही नहीं रोहित आज सेमीफाइनल में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।
क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में अब तक 5 शतकों के साथ 647* रन बना चुके रोहित शर्मा सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह किसी भी वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड से सिर्फ 26 रन पीछे हैं। अगर रोहित आज ऐसा करते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर (673) का 2003 वर्ल्ड कप में बनाया रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
इस तरह रोहित की शानदार फॉर्म को देखते हुए टीम के कोच रवि शास्त्री का मानना है कि रोहित की धमाकेदार बल्लेबाजी से वो जरा भी अचंभित नहीं है।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की आधिकारिक वेबसाइट पर रवि शास्त्री ने कहा, 'चाहे वह (रोहित) इस टूर्नामेंट में रन बनाते या नहीं, लेकिन वह महानतम वनडे खिलाड़ियों में ही रहते। पिछले कुछ सालों में आप उनके रिकॉर्ड देख सकते हैं... वनडे में तीन दोहरे शतक। किसी भी दूसरे खिलाड़ी ने ऐसा नहीं किया है। उनका शानदार फॉर्म कोई हैरानी की बात नहीं है। अगर वह वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में यह फॉर्म दर्शाते हैं तो मेरे लिए बतौर कोच यह काफी सुखद है।'
इतना ही नहीं लीग स्टेज में अजेय चली आ रही टीम इंडिया को एक मात्र हार मेजबान इंग्लैंड के सामने झेलनी पड़ी थी। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव की धीमी बल्लेबाजी विलेन बनी थी। जिस पर कोच रवि शास्त्री ने कहा, 'भारत की उस हार पर मुझे लगता है कि उस दिन भगवान उनके ड्रेसिंग रूम में बैठा हुआ था। अगर अब अगली बार हम इंग्लैंड से भिड़ते हैं, तो उम्मीद करते हैं कि अबकी बार वह (भगवान) हमारे ड्रेसिंग रूम में बैठें। किसी चीज के बारे में चिंता की कोई बात नहीं है।'
बता दें की टूर्नामेंट में 9 मैच खेलते हुए भारत ने 7 जीत 1 हार और 1 ड्रा के साथ अंकतालिका में 15 अंक लेकर शीर्ष स्थान हासिल किया। जिसके चलते पहले सेमीफाइनल में आज उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है। जिसमें रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों पर जीत का दारोमदार होगा।