A
Hindi News खेल क्रिकेट World Cup 2019, AFG vs AUS: अफगानिस्तान के खिलाफ जरा सी भूल पड़ सकती है भारी- फिंच

World Cup 2019, AFG vs AUS: अफगानिस्तान के खिलाफ जरा सी भूल पड़ सकती है भारी- फिंच

फिंच ने कहा, "उनके खिलाफ अगर आप एक सेकेंड के लिए भी लापरवाह होते हैं तो वे आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।"

एरोन फिंच- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES एरोन फिंच, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 

लंदन। आस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने 2019 विश्व कप के अपने मैच से पहले विपक्षी टीम अफगानिस्तान की प्रशंसा की। दोनों टीमें शनिवार को ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में एक-दूसरे से भिड़ेगी। मुकाबले से पहले फिंच ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में अफगानिस्तान की जीत ने यह दर्शाया कि वे क्या कर सकते हैं। 

फिंच ने कहा, "उनके खिलाफ अगर आप एक सेकेंड के लिए भी लापरवाह होते हैं तो वे आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। पिछले चार साल में उनका विकास बेहतरीन रहा है।" उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान का आगे बढ़ना महत्वपूर्ण है।

फिंच ने कहा, "अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने वॉर्मअप मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी की। उनके अफगानिस्तान में बहुत सारे प्रशंसक हैं और टीम में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं जिन्हें दुनिया भर में ख्याति प्राप्त है। क्रिकेट वहां तेजी से बढ़ रहा है और यह एक शानदार कहानी है। "

उन्होंने कहा, "मैं एक दिन अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब से बात कर रहा था और वह मुझे बता रहे थे कि उनके प्रशंसक कितने भावुक हैं और अब उन्हें दुनिया भर में समर्थन मिलता है जो क्रिकेट के खेल के लिए बहुत बड़ी बात है।"

फिंच ने यह भी बताया कि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस मैच में खेलेंगे। उन्होंने कहा, "वार्नर ठीक है। वह खेलेंगे इस पर कोई संशय नहीं है।"
 

Latest Cricket News