भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व टी20 कप्तान मिताली राज ने क्रिकेट के सबसे छोटे फोर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई की अधिकारिक पुष्टि वेबसाइट पर मिताली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह का खुलासा भी किया है।
मिताली ने टी20 क्रिकेट के विश्वकप 2012 श्रीलंका, 2014 विश्वकप बांग्लादेश और अंतिम टी20 विश्वकप 2016 जो भारत में खेला गया था। इन तीनो विश्वकप समेत कुल 32 टी20 मैचों में कप्तानी की है।
ऐसे में सन्यास लेने के बाद मिताली ने बीसीसीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर कहा, "2006 से टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद, मैं 2021 के वनडे विश्व कप पर फोकस करने के लिए मैंने टी20 से संन्यास लिया है। अपने देश के लिए विश्व कप जीतना मेरा सपना है और मैं इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं। मैं बीसीसीआई को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं और भारतीय टी 20 टीम को शुभकामनाएं देती हूं क्योंकि उन्हें आगामी दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं के खिलाफ घरेलू श्रृंखला जल्द ही खेलनी हैं।"
बता दें कि 2006 में जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहला टी20 मैच खेला था तो उस समय मिताली राज भारतीय टी20 टीम की पहली कप्तान बनी थी। इस तरह मिताली ने 88 टी20 मैचों में 2364 रन बनाए हैं जो कि किसी भारतीय महिला क्रिकेटर द्वारा टी20 क्रिकेट में बनाए गए सबसे अधिक रन हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वनडे विश्वकप 2021 में खेला जाना हैं जो कि मिताली का आखिरी विश्वकप भी माना जा रहा है। ऐसे में 2021 में खिताबी जीत हासिल करने के लिए मिताली अभी से टी20 क्रिकेट छोड़ वनडे क्रिकेट पर फोकस कर रही हैं।
Latest Cricket News