A
Hindi News खेल क्रिकेट महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने भारत को 2 विकेट से दी मात

महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने भारत को 2 विकेट से दी मात

England Women's Cricket Team- India TV Hindi Image Source : BCCI TWITTER England Women's Cricket Team

मुंबई। डेनिएल व्याट (56), कप्तान हीथर नाइट (47) और जॉर्जिया एल्विस (नाबाद 33) की शानदार पारियों की मदद से इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत को दो विकेट से हरा दिया। सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही। भारत ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया, जिसे इंग्लैंड ने 48.5 ओवर में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

भारत से मिले 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने एक समय 49 रन के अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन निचले क्रम में व्याट, एल्विस और कैथरीन ब्रुंट (18) की उपयोगी पारियों ने विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को दो विकेट से जीत दिला दी और उसे सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। 

व्याट ने 82 गेंदों पर पांच चौके, नाइट ने 63 गेंदों पर छह चौके, एल्विस ने 53 गेंदों पर तीन चौके और ब्रुंट ने 20 गेंदों पर एक चौका लगाया। उनके अलावा एमी जोन्स ने 13 और टैमी ब्यूमोंट ने 21 रन बनाए। 

भारत की ओर से झूलन गोस्वामी ने तीन, शिखा पांडे और पूनम यादव ने दो-दो जबकि दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया। 

इससे पहले, स्मृति मंधाना (66) और पूनम राउत (56) के अर्धशतकों की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मेहमान टीम ने सात गेंद शेष रहते आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

भारत ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया। 


भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही और उसने एक रन के बाद ही जेम्मिाह रोड्रिगेज (0) का विकेट गंवा दिया। 

इसके बाद मंधाना और राउत ने दूसरे विकेट के लिए 128 रनों की शानदार साझेदारी की। मंधाना टीम के 129 के स्कोर पर और राउत टीम के 131 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुई। 

मंधाना ने अपने करियर का 16वां और राउत ने अपने करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया। मंधाना ने 74 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का जबकि राउत ने 97 गेंदों पर सात चौके लगाए। 

मंधाना को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। 

मंधाना और राउत के आउट होने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर लड़खड़ा गई। मेजबान टीम ने अपने बाकी पांच विकेट मात्र 74 रन जोड़कर ही गंवा दिए और टीम आठ विकेट पर 205 रनों तक ही पहुंच पाई। 

दीप्ति शर्मा ने 49 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 27 और शिखा पांडे ने 41 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाए। 

इंग्लैंड की ओर से कैथरीन ब्रंट ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उनके अलावा आन्या श्रब्सुले, जॉर्जिया एल्विस और नटाली शिवर ने एक-एक विकेट लिए। ​

Latest Cricket News