ऑस्ट्रेलिया दौरे पर महिला टीम इंडिया के साथ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को अगले सीजन तक कोरोना माहामरी के चलते रद्द कर दिया गया है। जिसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी है। जनवरी 2021 से तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों के बीच खेली जानी थी। जो कि न्यूजीलैंड में मार्च में खेले जाने वाले 50 ओवर के विश्वकप का एक हिस्सा भी थी।
वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ निक हौक्ले ने कहा कि अगले सीजन में तीन वनडे मैचों के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जा सकती है। उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, "हमें उम्मीद है कि हम अगले सीजन में महिला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रोग्राम को और बड़ा सकते हैं। जो कि दोनों देशों के फैन्स के लिहाज से काफी अच्छा रहेगा।"
उन्होंने आगे कहा, "पहले हम इन्ही गर्मियों में भारतीय महिला टीम के स्वागत के लिए तैयार थे मगर कोरोना महामारी को देखते हुए इसे अगले सीजन तक स्थगित कर दिया गया है। इतना ही नहीं भारतीय महिला टीम की मेजबानी करना एक गर्व की बात है। जिनके साथ पिछले साल मेबर्ण के मैदान में ऐतिहासिक टी20 विश्वको फ़ाइनल मैच खेला गया था। इसलिए हम अपने प्लान को बढ़ा भी सकते हैं।"
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के लिए खेल रहे हैं - सचिन तेंदुलकर
बता दें कि दोनों टीमों के बीच जनवरी माह से वनडे सीरीज खेली जानी थी जो अब स्थगित हो चुकी है। वहीं महिला टीम इंडिया मार्च माह से क्रिकेट के मैदान में कोरोना वायरस के कारण टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनकर एक भी क्रिकेट मैच नहीं खेली है। इस तरह साल 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्वकप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई को जल्द से जल्द महिला क्रिकेट की वापसी की ओर भी ध्यान देना होगा।
यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 'ग्रहण' बना 'साल 2020', जिसे कोई भी नहीं रखना चाहेगा याद
Latest Cricket News