A
Hindi News खेल क्रिकेट महिला क्रिकेट: भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, मिताली राज बाहर

महिला क्रिकेट: भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, मिताली राज बाहर

भारत ने इस मैच में वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को अंतिम एकादश में नहीं चुना है।

Indian Women's Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Indian Women's Cricket Team

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम इस मैच में वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज करने के बाद आ रही है। उसकी कोशिश टी-20 सीरीज में भी कब्जा जमाने की होगी।

वहीं, कीवी टीम टी-20 सीरीज में वनडे की हार का बदला लेना चाहेगी। भारत ने इस मैच में वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को अंतिम एकादश में नहीं चुना है।

आपको बता दें कि वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला टीम का इरादा टी20 सीरीज में भी अच्छा खेल दिखाने का होगा। ये मैच उसी मैदान पर खेला जा रहा है जहां भारत और न्यूजीलैंड पुरुष टीम का मैच खेला जाना है।  

टीमें

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रिया पूनिया, जेम्मिाह रोड्रिगेज, डायलान हेमलता, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरूंधती रेड्डी, राधा यादव, पूनम यादव।

न्यूजीलैंड: एमी सैटर्थवेट (कप्तान), सूजी बेट्स, सोफी डेविने, केटलिन गुरी, कैटी माíटन (विकेटकीपर), फ्रांसेस मैक्के, लेघ कास्पेरक, हनाह रोवे, एमेलिया केर, ली ताहूहू, रोजमैरी माइर। 

Latest Cricket News