A
Hindi News खेल क्रिकेट महिला टी-20 विश्वकप: भारत के खिलाफ मैच के बाद आईसीसी ने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर लगाया जुर्माना, जाने क्यों?

महिला टी-20 विश्वकप: भारत के खिलाफ मैच के बाद आईसीसी ने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर लगाया जुर्माना, जाने क्यों?

आईसीसी ने वेस्टइंडीज में जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप में शनिवार को भारत के खिलाफ खेले गए मैच में धीमी ओवर गति को लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पर जुर्माना लगाया है।

Australia Women's Team- India TV Hindi Image Source : TWITTER: @SOUTHERNSTARS भारत के खिलाफ मैच के बाद आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया पर लगाया जुर्माना

दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वेस्टइंडीज में जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप में शनिवार को भारत के खिलाफ खेले गए मैच में धीमी ओवर गति को लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पर जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने रविवार को एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को लक्ष्य से एक ओवर धीमी गेंदबाजी करने का दोषी पाया। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22.1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लेनिंग पर मैच फीस का 20 प्रतिशत और बाकी खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। लेनिंग ने जुर्माने को स्वीकार कर लिया है और अब उनके खिलाफ औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में भारत के हाथों 48 रन से हार का सामना करना पड़ा था। यदि लेनिंग 12 महीने के अंदर कप्तान के रूप में टी-20 में दूसरी बार धीमी ओवर गति का दोषी पाई जाती है तो उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। 

Latest Cricket News