A
Hindi News खेल क्रिकेट Women's T20 World Cup : भारत की हार के बाद बोले सौरव गांगुली 'खेल में हमेशा जीत और हार चलती रहती है'

Women's T20 World Cup : भारत की हार के बाद बोले सौरव गांगुली 'खेल में हमेशा जीत और हार चलती रहती है'

फाइनल में भारत को मिली इस हार के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने काफी लाजवाब प्रदर्शन किया।

Women's T20 World Cup: After India's defeat, Sourav Ganguly said that 'victory and defeat always go - India TV Hindi Image Source : AP Women's T20 World Cup: After India's defeat, Sourav Ganguly said that 'victory and defeat always go on in the game'

ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और एलिसा हीली के अर्धशतक के बाद मेगान शूट की अगुआई में शानदार गेंदबाजी की बदौलत आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत को 85 रन से हराकर पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन खेले गये मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार फाइनल में पहुंची थी। इससे पहले उसने 2010, 2012, 2014, 2018 में खिताब जीता था जबकि 2016 में उसे फाइनल में वेस्टइंडीज से हार मिली थी। 

फाइनल में भारत को मिली इस हार के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने काफी लाजवाब प्रदर्शन किया।

गांगुली ने कहा "ऑस्ट्रेलिया ने वास्तव में अच्छा खेला। उन्होंने भारत को पछाड़ दिया। खेल में हमेशा जीत और हार चलती रहती है। लेकिन महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।"

गांगुली ने ट्विटर पर भी भारतीय महिला टीम का हौसला बढ़ाया। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा "महिला टीम ने काफी अच्छा खेला.. लगातार दो वर्ल्ड कप फाइनल्स... लेकिन हम हार गए...यू वर सूपर...हम किसी दिन वहां तक पहुंचेंगे..टीम और खिलाड़ी को प्यार।"

गांगुली ने इसी के साथ सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी फाइनल में बंगाल को शुभकामनाएं भी दी। गांगुली ने कहा गांगुली ने कहा, "मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं आगे देख रहा हूं।"

Latest Cricket News