आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत की शेफाली वर्मा ने मैदान पर उतरते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लिया। शेफाली आईसीसी की किसी भी टूर्नामेंट के मैच में खेलने वाली सबसे युवा क्रिकेटर बन गईं हैं। शेफाली 16 साल 40 दिन की उम्र में भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरी।
इस मामले में शेफाली ने वेस्टइंडीज के शाकना क्वीन्टीने को पीछे छोड़ा है। शाकना क्वीन्टीने 17 साल 45 दिन उम्र में साल 2013 महिला विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज के लिए मैदान पर उतरी थीं।
इस मामले में पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर तीसरे नंबर पर आते हैं जिन्होंने 17 साल 69 दिन की उम्र में आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में मैदान पर उतरे थे। आमिर ने साल 2009 पुरुष टी-20 विश्व कप के फाइनल मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।
वहीं ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में शेफाली वर्मा का अबतक का प्रदर्शन शानदार रहा है। लीग चरण में खेले गए अबतक 4 मैचों में वे 161 रन बना चुकी हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही विश्व कप फाइनल मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिसा हिली (75) और बेथ मूनी (78) की तूफानी अर्द्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया है।
Latest Cricket News