आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद आज ताजा रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को दो पायदान का नुकसान हुआ है। शेफाली को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल में 78 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेलने वाली बेथ मूनी टॉप पर पहुंच चुकी है। वहीं स्मृति मंधाना को भी एक पायदान का नुकसान हुआ है। मूनी ने इस टूर्नामेंट की छह पारियों में 64 की औसत से सबसे अधिक 259 रन। फाइनल में मूनी ने 78 रनों की नाबाद पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।
भारत के खिलाफ फाइनल में 39 गेंदों पर 75 रन की तूफानी पारी के बाद मूनी की सलामी जोड़ीदार एलिसा हीली ने दो पायदान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई, जबकि दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट 13 पायदान की लंबी छलांग लगाकर अपने करियर की बेस्ट 31वें स्थान पर पहुंच गई है।
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर जेस जोनासेन करियर के सर्वश्रेष्ठ 728 अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।नवंबर 2017 में नंबर चार पर आने के बाद उनके करियर की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। उनकी टीम के साथी सोफी मोलिनक्स और डेलिसा किमिसन को भी 10-10 पायदान का फायदा हुआ है।
वहीं भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा भी 10 पायदान की छलांग लगाकर 43वें स्थान पर पहुंच गई है।
More To Follow.......
Latest Cricket News