A
Hindi News खेल क्रिकेट सारह टैलर जिन्होंने पुरुषों के साथ खेलकर रच दिया इतिहास

सारह टैलर जिन्होंने पुरुषों के साथ खेलकर रच दिया इतिहास

सारह टैलर ऑस्ट्रेलिया के ग्रैड क्रिकेट में पुरुषों के साथ खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं और इस तरह उन्होंने इतिहास भी रच दिया।  इंग्लैंड की 26 साल की विकेटकीपर टैलर ने ये

सारह टैलर जिन्होंने...- India TV Hindi सारह टैलर जिन्होंने पुरुषों के साथ खेलकर रच दिया इतिहास

सारह टैलर ऑस्ट्रेलिया के ग्रैड क्रिकेट में पुरुषों के साथ खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं और इस तरह उन्होंने इतिहास भी रच दिया।  इंग्लैंड की 26 साल की विकेटकीपर टैलर ने ये इतिहास ऑस्ट्रेलिया के कोच डैरन लेहमैन के क्लब नॉर्दन डिस्ट्रिक्स के लिए खेल के बनाया।

शनिवार को टैलर को खे खेलता देख एक दर्शक ने कहा कि उसे समझ ही नहीं आया कि विकेट के पीछे लड़का खड़ा है या लड़की।
टेलर ने कहा, 'मैं अपनी विकेटकीपिंग से काफी खुश थी। मैंने एक कैच ज़रुर छोड़ा लेकिन एक पड़ा भी लेकिन आउट नहीं दिया गया।'

टैलर इंग्लैंड के लिए आठ टेस्ट, 98 वनडे और 73 T20 खेल चुकी हैं। वह इसके पहले बर्मिंघम में वामले की पुरुष टीम के साथ भी खेल चुकी हैं।
टैलर ने पुरुष बॉलरों के खिलाफ़ विकेटकीपिंग के बारे में कहा कि स्पीड का तो मुझे अंदाज़ा था लेकिन फ़र्क ये था कि मैं ज़्यादातर समय विकेट के काफी पीछे खड़ी थी।

उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट में मैं कैथरीन ब्रंट और आन्या की बॉलिंग पर पीछे खड़ी रहती हूं लेकिन बाकी बॉलरों के समय विकेट से सटकर खड़ी होती हूं।
ऑस्ट्रेलिया के ग्रैड क्रिकेट में अच्छे-अच्छे खिलाड़ी खेलते हैं। इसमें डैरन लेहमैन भी खेल चुके हैं।

 

Latest Cricket News