लंदन| भारत के खिलाफ दो सितंबर से ओवल में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स की टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि वोक्स गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो में टीम को मजबूत बनाएंगे।
सिल्वरवुड ने कहा कि, वोक्स की वापसी से टीम को अगले टेस्ट में और मदद मिलेगी। मध्यक्रम में उनके बल्ले और गेंद की क्षमताओं को हम मिस कर रहे थे। हम उनको ओवल में प्रयास करते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं। सिल्वरवुड ने आगे कहा कि मार्क वुड अपने कंधे की चोट से उभर रहे है। उन्होंने हेडिंग्ले में गेंदबाजी कोच जॉन लुईस के साथ अभ्यास किया है और बिना किसी परेशानी के साथ गेंदबाजी की है।
सिल्वरवुड ने आखिरी में कहा, सीरीज में पहली बार हमारे पास गेंदबाजी को लेकर कई विकल्प हैं। चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: जोए रुट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, रोरी बर्न्स, सैम करेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रोबिंन्सन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
Latest Cricket News