A
Hindi News खेल क्रिकेट राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी को मैदान के बारे में पता थी यह बात, मैच के बाद किया खुलासा

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी को मैदान के बारे में पता थी यह बात, मैच के बाद किया खुलासा

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यहां आईपीएल मैच के दौरान खराब शुरुआत के बावजूद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी परेशान नहीं थे क्योंकि उन्हें पता था कि ओस के कारण बल्लेबाजी आसान हो जाएगी। 

With dew, we knew batting would get easier, says Dhoni after match-winning effort- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM With dew, we knew batting would get easier, says Dhoni after match-winning effort
चेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यहां आईपीएल मैच के दौरान खराब शुरुआत के बावजूद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी परेशान नहीं थे क्योंकि उन्हें पता था कि ओस के कारण बल्लेबाजी आसान हो जाएगी। चेन्नई की टीम ने 27 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन धोनी ने 46 गेंद में 75 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर पांच विकेट पर 175 रन तक पहुंचाया। मेजबान टीम ने इसके बाद रॉयल्स को आठ विकेट पर 167 रन पर रोककर आठ रन से जीत दर्ज की।
 
सुपरकिंग्स के लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के बाद धोनी ने कहा,‘‘हम चाहते थे कि साझेदारी हो क्योंकि हमें इसकी जरूरत थी। हमें पता था कि मैदान पर कुछ ओस है। हमें पता था कि खेल के आगे बढ़ने के साथ पिच आसान हो जाएगी। हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है- नौवें नंबर तक और हमें पता था कि हम अंतिम ओवरों में तेजी से रन बना सकते हैं।’’
 
विरोधी कप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि रॉयल्स ने सुपरकिंग्स की पारी के अंतिम पांच ओवरों में मैच गंवा दिया। 
 
उन्होंने कहा,‘‘मैं काफी निराश हूं। पहले 10 ओवर में हमने काफी अच्छी शुरुआत की अंतिम पांच ओवरों के कारण नुकसान उठाना पड़ा। धोनी जब बल्लेबाजी कर रहा होता है तो गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल होती है। गेंदबाजों के लिए छह ओवर के बाद गेंद को ग्रिप करना काफी मुश्किल हो गया था, यहां तक कि तेज गेंदबाजों के लिए भी।’’ 
 
रहाणे ने कहा,‘‘लेकिन सीएसके ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, वे विकेट हासिल करते रहे। बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘पिछले तीन मैच में हम अच्छा खेले हैं और उम्मीद करते हैं कि थोड़े भाग्य के साथ हम वापसी करने में सफल रहेंगे।’’ 

Latest Cricket News