कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण दुनियाभर के खेल आयोजनों को टाल दिया दिया गया है या फिर उसे रद्द कर दिया गया। इस कड़ी में पाकिस्तान सुपर लीग का भी नाम जुड़ गया है। वायरस के प्रकोप के कारण पीएसएल ने अपने सभी नॉकआउट मुकाबले को स्थगित कर दिया। लीग स्टेज के बाद पीएसएल में 17 मार्च को दो सेमीफाइनल मैच खेले जाने थे जबकि फाइनल मुकाबला 18 मार्च बुधवार को होना था।
पीएसएल के नॉकआउट मुकाबले स्थगित होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रवि बोपरा ने ट्वीट कर चुटकी ली। वोपारा ने ट्वीट कर लिखा, ''कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर बुजुर्ग लोगों पर हो रहा है और पीएसएल में मुल्तान सुल्तान की टीम के खिलाड़ियों की उम्र भी इसी औसत में है। ऐसे में इस साल की पीएसएल ट्रॉफी मुल्तान की टीम को दे दी जानी चाहिए।''
पीएसएल में मुल्तान की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर भी कायम है। इस टीम ने टूर्नामेंट में खेले कुल 10 मुकाबलों में से 6 में जीत दर्ज की जबकि उसे 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इस तरह उसके कुल 14 अंक हैं।
इसके अलावा रन रेट के मामले में भी मुल्तान की टीम अन्य से काफी आगे है।
आपको बता दें कि जानलेवा हो चुकी कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया के लोग खौफजदा हो रखे हैं लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया पर इसे लेकर कईं तरह के मजाक और मीम्स बना रहे हैं।
Latest Cricket News