अफ़ग़ानिस्तान अगले महीने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करने जा रही है. 14 जून को बेंगलोर में वह टीम इंडिया के साथ एक टेस्ट मैच खेलेगी. इस मैच के लिए अफ़ग़ानिस्तान ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जिसमें स्टार स्पिनर राशिद ख़ान के अलावा मुजीब-उर-रहमान आमिर रज़ा और ज़हीर ख़ान को शामिल किया गया है.
राशिद ख़ान और मुजीब हाल ही में संपन्न हुए IPL में हैदराबाद और पंजाब से खेले थे. राशिद ख़ान ने अपने प्रदर्शन से सभी को बेहद प्रभावित किया है. बाएं हाथ के स्पिनर ज़हीर अंगुली में चोट से उबरने के बाद लौट रहे हैं. इस चोट की वजह से वह IPL में नहीं खेल पाए थे. वह राजस्थान रॉयल्स की टीम में थे. 19 साल के ज़हीर इस साल जनवरी-फरवरी में हुए अंडर विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली अफ़ग़ानिस्तान की टीम के सदस्य थे.
ज़हीर के अलावा फ़ास्ट बॉलर वफ़ादार एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलेंगे. अनुभवी फ़ास्ट बॉलर दौलत ज़रदान टीम में नहीं हैं क्योंकि उनके घुटने में चोट लगी हुई है.
सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी असग़र स्तानिकज़ई टेस्ट और टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे. अफ़ग़ानिस्तान देहरादून में 3 जून से बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीन टी-20 मैच खेलेगी. टेस्ट मैच के लिए उनके पास ऑलराउंडर मोहम्मद नबी, विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद, रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी जैसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे.
टेस्ट टीम: असग़र स्तानिकज़ई (कप्तान), जावेद अहमदी, एहसानुल्लाह, मोहम्मद शहज़ाद (wk), मुजीब-उर-रहमान, नासिर जमाल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अफ़सर ज़जाई, मोहम्मद नबी, राशिद ख़ान, आमिर हमज़ा, सय्यद शीरज़ाद, यामीन अहमदज़ई, वफ़ादार, ज़हीर ख़ान
Latest Cricket News