A
Hindi News खेल क्रिकेट क्या कोरोनावायरस के कारण स्थिगत हुए टूर्नामेंट दौबारा हो पाएंगे, आईसीसी ने दिया बड़ा बयान

क्या कोरोनावायरस के कारण स्थिगत हुए टूर्नामेंट दौबारा हो पाएंगे, आईसीसी ने दिया बड़ा बयान

आईसीसी ने हाल ही में ऐलान किया है कि इस महामारी के कारण जो भी टूर्नामेंट स्थगित हुई हैं उन्हें भविष्य में वह फिर से आयोजन करने की हस संभव कोशिश केरगा।

Will the tournament held due to coronavirus be able to run again, ICC gave a big statement- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ICC Will the tournament held due to coronavirus be able to run again, ICC gave a big statement

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारियों (सीईसी) ने दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप्प करने वाली कोविड-19 महामारी को देखते हुए अपने भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में 2023 तक बदलाव करने पर गुरुवार को सर्वसम्मति से सहमति जतायी। सीईसी बैठक टेलीकांन्फ्रेंस के जरिये हुई जिसमें फैसला किया गया कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और प्रस्तावित वनडे लीग के बारे में निर्णय बाद में लिया जा सकता है। वनडे लीग जून में शुरू होनी है।

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘इस पर सहमति बनी कि कोविड-19 महामारी के कारण बाधित भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) की 2023 तक समीक्षा करनी होगी और जितने भी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हुए हैं उन्हें फिर से आयोजित करने की हर संभव कोशिश की जाएगी।’’ 

इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा और न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में ही रद्द करने पड़े थे। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के इस साल इंग्लैंड दौरों को लेकर भी आशंका बनी हुई है। 

ये भी पढ़ें - 2017 में आत्महत्या करना चाहता था ये क्रिकेटर, अब किया खुलासा

यह भी पता चला है कि अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भी आपात योजना बनायी जा रही है। 

आईसीसी ने कहा,‘‘सीईसी को आईसीसी की वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिये आपात योजनाओं से अवगत कराया गया। इन प्रतियोगिताओं में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2020 और आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2021 शामिल हैं।’’

इसमें कहा गया है,‘‘अभी इन प्रतियोगिताओं को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करने की योजना है।’’

Latest Cricket News