पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बांग्लादेश क्रिेकेट बोर्ड (बीसीबी) को स्पष्ट किया कि वह जनवरी-फरवरी में आगामी घरेलू सीरीज के दौरान उनकी तटस्थ स्थल पर मेजबानी नहीं करेगा। इस हफ्ते बीसीबी को भेजे गये ईमेल में चेयरमैन एहसान मनि ने बांग्लादेश से अपनी टीम 18 जनवरी से होने वाली आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दो टेस्ट खेलने के लिये पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के स्वीकार्य कारण बताने को भी कहा है।
पीसीबी अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने (मनि) उन्हें स्पष्ट कर दिया है कि अब यह कहना ही काफी नहीं होगा कि पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिये सुरक्षित नहीं है। ’’
सूत्र ने कहा, ‘‘उन्होंने अपने ईमेल में लिखा है कि यहां तक कि आईसीसी ने पाकिस्तान की सुरक्षा योजना को स्वीकार करके मंजूरी दी है जिसके लिये उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये अपने मैच अधिकारियों को निरीक्षण करने के लिये भेजा था। ’’
मौजूदा समय में पाकिस्तान अपने घर में श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया था जबकि दूसरा मैच करांची में खेला डा रहा है।
इससे पहले श्रीलंकाई टीम वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है।
Latest Cricket News