A
Hindi News खेल क्रिकेट तो क्या सिर्फ टीवी पर ही फैंस देख पायेंगे आईपीएल मैच, महाराष्ट्र के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

तो क्या सिर्फ टीवी पर ही फैंस देख पायेंगे आईपीएल मैच, महाराष्ट्र के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

टोपे का यह बयान ऐसे दिन आया है जब मुंबई के दो व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट सकारात्मक आयी।

MI VS CSK- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES MI VS CSK

मुंबई| महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सरकार के पास दो ही विकल्प हैं - आईपीएल मैचों को स्थगित करना या फिर उन्हें टीवी दर्शकों तक सीमित रखना। 

टोपे का यह बयान ऐसे दिन आया है जब मुंबई के दो व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट सकारात्मक आयी। महाराष्ट्र में अब ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार या तो आईपीएल मैचों को स्थगित कर सकती है या फिर उन्हें टेलीविजन के दर्शकों तक सीमित रख सकती है। राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा, ‘‘एक बात तय है कि टिकटों की बिक्री नहीं होगी।’’ 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला जल्द किया जाएगा। टोपे ने पत्रकारों से कहा कि राज्य कैबिनेट ने कोरोना वायरस और आईपीएल मैचों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘‘चर्चा के बाद हमारे सामने दो विकल्प आये - मैचों को स्थगित करना या टिकटों की बिक्री के बिना मैचों का आयोजन करना।’’

Latest Cricket News